मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अमोड़ी में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत 12 आदर्श महाविद्यालयों में से एक उत्तराखण्ड के देवीधुरा में बनकर तैयार हो चुका है। भारतनेट से गांव-गांव तक इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के युवा स्वरोजगार सृजन कर सके, इस पर सरकार का फोकस है।

