देहरादून स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। आज 22 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालयों से घर भी भेजा गया। आज भी 320 कोरोना संक्रमित विभिन्न चिकित्सालयों में में अपना इलाज करा रहे हैं।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल में 13, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ चमोली व उत्तरकाशी में 2—2, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल,टिहरी व उधमसिंह नगर में एक —एक, देहरादून, रूद्रप्रयाग में 3—3,लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जबकि आज एकमात्र जनपद बागेश्वर ऐसा है जहां आज कोई भी नया केस सामने नहीं आया है।

