आज स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से 06 ,हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 06, उधमसिंह नगर से 02 , पौडी से 04, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 01, अल्मोड़ा 03, बागेश्वर से 01, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 01 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 342976 मरीजों में से 329183 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6052 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7387 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 354 है। इधर रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत पहुंच गया है।

