मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी में असंगठित कामगार कांग्रेस जिला नैनीताल की एक बैठक हल्द्वानी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने की । संचालन जिला महासचिव विजय नारायण त्रिपाठी के द्वारा की गयी । बैठक को प्रदेश महासचिव राजकुमार केशरवानी ने सम्बोधन करते हुए जिला नैनीताल इकाई हल्द्वानी विधानसभा, लालकुआं विधानसभा, कालाढूंगी विधान सभा , रामनगर विधानसभा मे परिवर्तन यात्रा रैली में असंगठित कामगार कांग्रेस की ओर से पूर्ण भागीदारी करने के लिए निर्देशित किया । और निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी करें। जिला महासचिव विजय नारायण त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 सितम्बर को हल्द्वानी से पांच गाड़िया खटीमा को रवाना होगी। 04 सितम्बर को लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष रोहित जोशी व भास्कर सुयाल के नेतृत्व में भब्य स्वागत किया जाएगा ।और हल्द्वानी में जीवन सिंह कार्की,अंश गुप्ता व बरखा शर्मा, के नेतृत्व में रैली का भब्य स्वागत किया जाएगा। उसी क्रम में 5 सितम्बर को कालाढूंगी व रामनगर में भी स्वागत किया जाएगा। वैठक में प्रदेश महासचिव राजकुमार केशरवानी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की, जिला अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ,महासचिव विजय नारायण त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष अंश गुप्ता ,महिला उपाध्यक्ष बरखा शर्मा, लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष रोहित जोशी ,भास्कर सुयाल ,शावेश बार्शी, रिहान रजा, रजत आर्या, मोशिन खान, अभिषेक सोनकर,आदि लोग उपस्थित थे।

