सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया कि राज्य के परम्परागत उत्पादों के साथ ही फल एवं सब्जी उत्पादन पर विशेष ध्यान देने के लिये प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना व मार्केटिंग कम्पनी बनाये जाने की कार्य योजना अविलम्ब तैयार की जाएगी।
कृषि उत्पादों को सिंचाई की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में कृषि विभाग की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
राज्य में आने वाले करोड़ों पर्यटकों तक राज्य के जैविक एवं परम्परागत उत्पादों की पहुंच बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। राज्य के चार जनपदों में मधु ग्राम योजना का प्रस्ताव तैयार करने और हार्टिटूरिज्म को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।

