अल्मोडा 13 सितम्बर , नगर पालिका सभागार मे झांकरसैम जन कल्याण समिति अण्डोली व गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले के संयुक्त तत्वाधान मे अपने चार बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढाने वाले नन्दाबल्लभ भट्ट , व उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ चन्द्रमणी भट्ट व संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुवे चन्द्रमणी भट्ट ने कहा कि इनकी माता पुष्पा भट्ट ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से उपर उठकर बच्चो का मार्गदर्शन किया उनके चारो बच्चो ने शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया । बडा पुत्र चन्दन भट्ट जी बी पन्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साआन्स मे बी टैक , पुत्री कमला भट्ट ने राजस्थान के महाराणा प्रताप कृर्षि बिश्वूिद्यालय से एम एस सी मे गोल्ड मैडिल वर्तमान मे पन्तनगर विश्वविद्यालय से पी एच डी कर रही है । दूसरी पुत्री निर्मला भट्ट बी एच यू से गणित से एम एस सी करने के बाद आई आई टी रोपड से पी एच डी कर रही है व पुत्र निर्मल भट्ट इण्टर करने के बाद एन डी ए मे नियुक्त हुवा है । उन्होने कहा कि शिक्षा मे इस परिवार के योगदान के लिये धौलादेबी से जुडे लोग व नगर के गण्यमान्य नागरिक इस दम्पत्ति का सम्मान कर रहे है । संचालन करते हुवे दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि रार्यक्रम का उग्देश्य नगर की शैक्षिक गतिबिधयो से नव युवको को प्रेरित करना है । इस अवसर पर अपने विचार रखते हुवे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बच्चे को आगे बढाने मे पिता से ज्यादा माता की भूमिका होती है उन्होने कहा कि आज के माहौल मे शिक्षा पाना ज्यादा कठिन हो गया है समाज मे वातावरण बिगड रहा है । पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पाण्डे ने इस अवसर पर कहा कि आई ए एस व अन्य परिक्षाओ को पास करने वाले लोगो को हमेशा से सम्मानिऎत किया जाता रहा है पर सैन्य पृष्ठभूमि से जुडे लोगो को पहली बार सम्मानित करना गर्व की बात है । इस अवसर पर कर्नल मनीष खन्ना ने कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुवे कहा कि उन्हे अपने एक सैनिक का सम्मान करते हुवे गर्व की अनुभूति हो रही है । उन्होने कहा कि सैनिक का जीवन तो सेना का ही हिस्सा होता है किन्तु सैनिक पत्नियो की भूमिका परिवार के लिये महत्वपूर्ण होती है । प्रताप सिह सत्याल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रेरक कार्यक्रम है । डा जे सी दुर्गापाल ने कहा कि आज शहर का वातावरण बिगड रहा है केवल पढाई ही नही खेलकूद मे स्थान बनाना भी प्रमुख कार्य है । सभा मे मुख्य अतिथि कर्नल मनीष खन्ना , बिशिष्ठ अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी , पीताम्बर पाण्डे ने नन्दाबल्लभ भट्ट व आनन्दी पाण्डे ने पुष्पा भट्ट को शाल उडाकर विशेष सम्मान किया इस अवसर पर घनश्याम गुर्रानी , पैरा मिलिट्री फोर्स के मनोहर सिह नेगी सालम समिति के राजेन्द्र रावत मोहन चन्द्र पाण्डे रेखा सुप्याल तारा भट्ट मोहन भट्ट बद्रीदत्त भट्ट पूरन रौतेला । रोबिन भण्डारी व बच्चो की पिचासि वर्षीय दादी व बडी संख्या मे भतपूर्व सैनिक सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे

