हल्द्वानी- यहां से बड़ी खबर बरेली रोड पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डा बालम सिंह बिष्ट के मोटाहल्दू स्थित घर पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया,इस घटना से बिष्ट के मकान में दरारें आ गई और भारी नुकसान होने की खबर है किंतु किसी प्रकार जान माल की कोई हानि नहीं हुई और घर के सभी लोग सुरक्षित हैं मोटाहल्दू में डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है ,आज सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे कांग्रेसी नेता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट के परिवारजन मकान के ग्राउंड फ्लोर में बैठे हुए थे कि इसी दौरान अचानक , जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।बताया जा रहा है घटना से मकान में दरारें आने के साथ ही बिजली के कई उपकरण भी फूंक गए हैं। पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किए जाने के साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।बताया जा रहा है इस घटना में मकान में दरारे आने के साथ ही भारी नुकसान हुआ है।

