नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड 19 पर नियंत्रण पाने की दिशा में विभिन्न सरकारों की ओर से की जा रहीं कोशिशों को जानेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में कोविड की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इससे पहले 13 जुलाई को PM ने पूर्वोत्तर के राज्यों असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीसरी लहर को लेकर दुनियाभर को चेतावनी जारी की है।

