जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी भाजपा नेता के 19 वर्षीय पुत्र ने घर में दुपटटे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव के पास से सुसाईड नोेट बरामद किया है बताया जा रहा है कि सुसाईड नोेट में मृतक युवक ने लिखा है कि उसके आत्महत्या करने में किसी की कोई गलती नही है वह खूद जीना नही चाहता है। मृतक युवक बीटेक का छात्र था,इस घटना के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वो समझ नही पा रहे है कि उनके पुत्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, परिवार में कोहराम मचा है।

