अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा नगर आम जनमानस की सुविधा के मध्यनजर व सुगम यातायात के लिए यातायात निरीक्षक/प्रभारी इंटरसैप्टर को नो पार्किंग में खड़े वाहनो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये ।इसी क्रम में इंटरसैप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त द्वारा धारानौला रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के लिए ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही की गई । इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनो पर जैमर व चैन लगाकर 08 वाहन चालकों के विरुद्ध नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए, 5,000 रु0 का जुर्माना वसूला गया । इस दौरान 01 वाहन पिकप संख्या UK01CA0822 को रोड पर गलत तरीके से लगाने व यातायात बाधित करने पर सीज किया गया ।

