उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा वेस्ट मे जागेश्वर धाम मंदिर समूह की थीम पर भव्य मंदिर समूह का मंडप तैयार कर “उत्तराखंड महोत्सव” का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जागेश्वर धाम के प्रधान पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट (कैलाश) व चियरमैन श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के द्वारा रीबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम के आयोजक संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण मे यह भव्य समारोह चल रहा है।
यह कार्यक्रम 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा।
कार्यक्रम के संयोजक जगत रावत के अनुसार कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र को बढावा, उत्तराखंड कल्चर को बढावा दिया जा रहा है अल्मोडा की बाल मिठाई, जडी बूटी, पहाडी मसाले, शाल, कपडे, गहत, भटट, मडुवा, आदि अनाज आदि के स्टाल लगाये गए है। प्रसिद्ध कुमाऊँनी, गढ़वाली गायको के द्वारा समारोह मे अपनी आवाज का प्रदर्शन किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर जागेश्वर धाम के प्रधान पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट (कैलाश) , पंडित कमल भट्ट, पंडित पंकज भट्ट के द्वारा रुद्राभिषेक पूजन व हवन – यज्ञ का आयोजन कर संकल्प फाउंडेशन से जुडे सभी आयोजको को आशिर्वाद दिया।
नोएडा मे हुए इस कार्यक्रम से जागेश्वर धाम मंदिर समूह का देश विदेश मे प्रचार-प्रसार बढेगा। इससे पूर्व जागेश्वर धाम की थीम पर 2019 मे विशाल मंदिर समूह (मंडप) गाजियाबाद मे तैयार किया गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोयॅ, केबिनेट मंत्री जयबीर सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आदि होगे।

