अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को *थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दृष्टिगत रैश ड्राईविंग/शराब पीकर वाहन चलाने* वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
*दिनांक-30.12.2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत* द्वारा हमराही कानि0 सुनील कुमार व कानि0 ललित बिष्ट के साथ चैकिंग के दौरान लोधिया के पास *एक टैक्सी* कार को रोककर चैक किया तो वाहन चालक *रविन्द्र कुमार निवासी जंगलिया, जनपद नैनीताल शराब के नशे में टैक्सी चलाता पाया गया*। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर *गिरफ्तार कर वाहन टैक्सी को सीज किया गया*, साथ ही चालक रविन्द्र कुमार के *ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण* की कार्यवाही की गयी।

