अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात व प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रैश ड्राईविंग/शराब पीकर/ओवर सवारी व ओवरलोड* वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त* द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग के दौरान *04 वाहनों का क्षमता से अधिक भार परिवहन करने पर ओवरलोडिंग में चालान कर* चालानी रिपोर्ट मा0न्यायालय प्रेषित की गयी और *01 वाहन ट्रक*- यू0के0- 02 सीए-0151 के चालक चंदन सिंह, निवासी गोरापड़ाव, हल्दानी, जिला नैनीताल द्वारा *ओवरलोडिंग व बिना वाहन कागजात* के वाहन चलाने पर वाहन ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत *सीज* कर चालानी रिपोर्ट मा0न्यायालय प्रेषित की गयी।
चैकिंग के दौरान ही अल्मोड़ा से भीमताल जा रहे *टैक्सी कार संख्या- UK05-TA-4333* को रोककर चैक किया गया तो चालक नीरज चंद्र भट्ट निवासी झूलाघाट, जनपद पिथौरागढ़ *शराब के नशे में टैक्सी चलाता पाया गया*। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर *गिरफ्तार* कर वाहन *टैक्सी को सीज* किया गया व चालक के *ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण* की कार्यवाही की गई।
वाहन में सवार *04 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन से उनके गंतव्य* को भिजवाया गया।

