संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट। हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने बनभूलपुरा बस्ती पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है,प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को भी ध्यान मैं रखा जाना चाहिए, पूरी बस्ती भयभीत थी उनको न्याय मिला आगे भी मिलेगा, हमको न्याय पालिका मैं पूरा भरोषा करना चाहिए,प्रदेश कार्यालय मैं उन्होंने कहा कि हम जाति धर्म से ऊपर मानव धर्म को मानते हैं, इस अवसर पर युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की सराहना करते हुए कहा संगठन हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ा रहा, उन्होंने कहा कि हम आगे भी साथ खड़े रहेंगे,इधर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षअनिल खंडेलवाल प्रदेश महामंत्री,राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,घनश्याम वर्मा,जाकिर हुसैन,अजय कृष्ण गोयल,जगजीत सिंह चड्ढा,पृथ्वीपाल रावत, तेजेंद्र सिंह चड्ढा,जेड ,ए, वारसी,मुर्तजा आलम,दीपक शाह,विनोद दानी,आरिफखान, बृजमोहन सीजवाली, हर्ष जलाल,मदन पाल,मनोज खुल्बे,दीपक थुवाल,राकेश अग्रवाल,विनोद गोयल,काजल खत्री,भुवन दर्मवाल,देवेंद्र मेर, आदि लोग सामिल थे,

