नैनीताल यहां से बड़ी खबर कैलाश जोशी पत्रकार अमर उजाला ज्योलीकोट( नैनीताल) देवभूमि भूमि पत्रकार यूनियन के सदस्य बनने पर यूनियन के कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी ने खुशी जताई है संगठन में जुड़ने के बाद कैलाश जोशी ने कहा वह यूनियन को आगे बढ़ाने एवं पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे देव भूमि पत्रकार यूनियन के महामंत्री विरेन्द्र दत्त शर्मा ने खुशी व्यक्त की है अल्मोड़ा से यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर मदन मोहन पाठक ने कहा है श्री जोशी का संगठन से जुड़ना संगठन की पारदर्शी कार्य शैली और उद्देश्यों की बड़ी जीत है शीघ्र ही कुमाऊं में व्यापक प्रचार प्रचार तेज किया जाएगा

