अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना लमगड़ा के *एफआईआर न0-24/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विगत 04 माह से फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त मनोज कुमार पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।
फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये* का ईनाम घोषित किया गया था। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में 05 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त मनोज कुमार की गिरफ्तारी हेतु *थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह* के नेतृत्व में गठित लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद दिनांक 10.01.2023 को ईनामी अभियुक्त मनोज कुमार को रामगढ़ तिराहा, जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता -*
मनोज कुमार, उम्र- 42 वर्ष पुत्र स्व0 गोपाल राम, निवासी मल्ला ढौरा, थाना व जिला अल्मोड़ा
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह
2-हेड कानि0 देवराज सिंह, थाना लमगड़ा
3-कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
5-कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
6-कानि0 इन्द्र कुमार, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

