अल्मोड़ा धौलछीना यहां से बड़ी खबर सूत्रों की मानें तो धौलछीना के पास एक अनजान लड़की जो अपना नाम सोनम बता रही है दिन में 2:00 बजे से घूम रही और दिल्ली से आई हूं करके बता रही है। और अपना सही पता भी नहीं बता रही है ना ही आधार कार्ड दिखा रही अभी लगभग 7:00 बजे सुनसान जंगल की ओर निकल पड़ी है रोकने से भी नहीं रोक रही है।






