अल्मोड़ा ओशिन जोशी, सीओ आँपरेशन/यातायात ने दिनांक- 02.11.2022 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में जनपद के हाईवे पेट्रोल /सिटी पेट्रोल, डायल 112 व यातायात पुलिस के अधि0/कर्म0गणों की मीटिंग आयोजित की गयी।सीओ आँपरेशन/यातायात द्वारा हाईवे पेट्रोल/सिटी पेट्रोल, ट्रैफिक पुलिस व डायल 112 के कार्यो की समीक्षा की गयी। मीटिंग के दौरान हाईवे पेट्रोल /सिटी पेट्रोल वाहनों में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों से ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा कर समस्याओं के निराकरण, शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने एवं जनता से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने आदि के सम्बन्ध में निम्न दिशा-निर्देश देकर प्रभावी कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया
1- हाईवे पेट्रोलिंग में नियुक्त समस्त अधिकारी /कर्मचारी गण प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करने के साथ-साथ
लगातार निर्धारित रूट पर पेट्रोलिंग करें।
2- सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रिस्पांस टाइम को कम करें।
3- हाईवे पेट्रोल पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी गण अपने-अपने निर्धारित रूट की सम्पूर्ण जानकारी रखें।
4- सूचना पर घटनास्थल पर जाते समय हाईवे पेट्रोल प्रभारी सदैव एक महिला पुलिसकर्मी को अवश्य साथ में लेकर जायेंगे, जिससे महिला सम्बन्धी मामलों में त्वरित कार्यवाही की जा सके।
5- यातायात में नियुक्त पुलिसकर्मियों को दृष्टि बाधित लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए तथा सफेद छड़ी लेकर चलने वाले लोगों को पहचान कर उनकी शीघ्र हर संभव मदद करनी चाहिए।
सीओ आँपरेशन/यातायात द्वारा उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गणों को कार्यक्षमता बढाकर निर्गत दिशा निर्देशों पर कड़ाई से कार्यवाही* करने हेतु कहा गया।
मीटिंग में एसआई जीवन सिंह सामंत, एसआई मोनी टम्टा, टीएसआई सुमित पांडे, एसआई दूरसंचार सुनील नौटियाल सहित जनपद के हाईवे पेट्रोल /सिटी पेट्रोल, डायल 112 व यातायात पुलिस के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

