अल्मोड़ा आज दिनांक- 30 जनवरी 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय व पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान जनपद के पुलिस लाइन और थाना/चौकियों में भी 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।






