आज दिनांक 06.02. 2023* को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसकी पुत्री घर से नाराज होकर अपनी एक दोस्त के साथ कही चली गयी है, जिनकी हमने काफी ढूंढ खोज कर ली है परन्तु कही कुछ पता नही चल पा रहा है और सभी परिजन काफी परेशान है। *थाना द्वाराहाट के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार* ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों बालिकाओं की तलाश हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सघन चैंकिग अभियान चलाकर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से बालिकाओं के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर *मात्र डेढ़ घण्टे के अन्दर दोनों बालिकाओं को थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया*।
बालिकाओं के परिजन अपने बच्चों को सकुशल पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए, परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए सराहना की गयी।

