अल्मोड़ा आज दिनांक- 28 /2/23 को समय 17:15 पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई की लक्ष्मेश्वर कोसी रोड के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है उक्त सूचना पर फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां एक पेड़ सड़क पर गिरा था और पेड़ गिरने से बिजली का लोहे का पोल भी सड़क पर आ गया था।फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम ने लोहे के पोल को आयरन कटर* और पेड़ को उडन कटर से काटकर बाधित यातायात को पूर्ण रूप से सुचारू किया गया। इस दौरान शटीएसआई सुमित पांडे भी मौके पर मौजूद रहे जिनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।

