राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए चन्दन बिष्ट प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने कहाँराज्य सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को 10%आरक्षण देने से राज्य निर्माण की परिकल्पना साकार होगी,नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिलने से राज्य ऊर्जा क़े क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा विधायक निधि 5करोड़ रु प्रति वर्ष करने से क्षेत्र क़े विकास कार्य और अधिक होंगे और जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने में और अधिक सहायता होगी,महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40लाख करने से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी धामी सरकार राज्य क़े विकास क़े लिए निरंतर संकल्पबद्ध हैं धामी जी क़े नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास क़े पथ पर अग्रसर हैं!

