अल्मोड़ा प्रख्यात वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने आज दिनांक 8/11/2022को लगने वाले चन्द्र ग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ग्रहण भारत सहित एशिया ऑस्ट्रेलिया प्रशांत महासागर अमेरिका आदि स्थानों पर दिखाई देगा इसका सूतक प्रातः 5:38 से प्रारंभ होगा ग्रहण का स्पर्श काल 2:38 से प्रारंभ होगा ग्रहण का मध्यकाल 4:29 पर होगा ग्रहण का मोक्ष 6:19 पर होगा डॉक्टर पाठक ने बताया इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए खासकर गर्भवती महिलाओं को अपने घरों के अंदर ही रहना चाहिए बच्चे बूढ़े बिमार व्यक्ति ग्रहण दोष से मुक्त हैं जिन लोगों के लिए ग्रहण का फल अच्छा नहीं है वो अपने घरों के अंदर रहे बार बार आकाश की ओर न देखें बांटी प्रातः काल से ही आप जल में दूब तुलसी के पत्ते डाल दें जो स्वास्थ्य से स्वस्थ हैं वो दिन भर उपवास रखें ग्रहण काल में तीन स्नान करें ग्रहण काल के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करें ॐ नमः शिवाय इस मंत्र का जाप करें तामसिक भोजन न करें तामसी वृत्ति से बचें ॐचंद्र मसे नमः इस मंत्र का जाप करें गंगा स्नान तीर्थ स्नान का विशेष महत्व है आइए जानते हैं 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा
मेष राशि आपको शारीरिक कष्ट रहेगा मानसिक तनाव रहेगा पारिवारिक जीवन में अशांति रहेगी
वृषभ राशि आपको धन लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी और व्यापार में लाभ रहेगा
मिथुन राशि आपको पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी और धन का लाभ रहेगा
कर्क राशि आपको सारे कष्ट और पीड़ा रहेगी निराशा घेर सकती है मन खिन्न रहेगा
सिंह राशि आपको संतान वर्ग से चिंता रहेगी मनोबल कमजोर रहेगा
कन्या राशि आपको शारीरिक सुख में वृद्धि होगी आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी
तुला राशि जीवनसाथी को कष्ट संभव है चोट दुर्घटना का योग बनता है
वृश्चिक राशि आपको ग्रहण का अत्यंत कष्ट प्राप्त होगा स्वास्थ्य नरम रहेगा
धनु राशि आपको मानहानि की संभावना है। आर्थिक हानि संभव है स्वास्थ्य नरम रहेगा
मकर राशि आपको राज्य पक्ष से सुख प्राप्त होगा ऐश्वर्य में वृद्धि होगी स्वजनों से सहयोग प्राप्त होगा
कुंभ राशि आपको धन लाभ रहेगा मनोरंजन के संसाधनों में वृद्धि होगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी
मीन राशि आपको रोग गिरेंगे और आर्थिक हानि होगी निराशा के बादल छा सकते हैं

