अल्मोड़ा रचिता जुयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से आर्म्स एम्युनेशन की हैंडलिंग, साफ-सफाई तथा दंगा नियंत्रण व आपदा उपकरणों का अभ्यास कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह द्वारा में दिनांक 19.03.2023 को थाने में नियुक्त पुलिस बल से थाना परिसर, बैरिक, भोजनालय व शस्त्रों की साफ-सफाई व शस्त्राभ्यास (खोलना जोड़ना) कराया गया। इसके उपरांत समस्त कर्मगणों को आपदा प्रबन्धन उपकरणों एवं दंगा नियन्त्रण उपकरणों की जानकारी देकर हैण्डलिंग करायी गई तथा दुर्घटनास्थल से घायलो को रेस्क्यू करने संबंधी मॉकड्रिल भी करायी गयी।






