अल्मोड़ा चिलियानौला से बड़ी खबर यहां मंदिर में पानी का संयोजन न होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। मिली जानकारी के अनुसार चिलियानौला का शिव मंदिर दो सौ साल पुराना है। इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा है। यहां चिलियानौला पालिका क्षेत्र के अलावा बधाण, तल्ला बधाण, कुणखेत सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। यहां शिव रात्रि का मेला भी लगता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। उन्हें पानी की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ती है। घर से श्रद्धालु पानी लेकर आते हैं।

