अल्मोड़ा यहां से जुड़ी एक खबर सामने आरही है। अल्मोड़ा के धौलछीना के भैंसियाछाना विकासखंड के त्रिनैली गांव में एक श्रमिक की मौत से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार यहां सोमवार को एक नेपाली श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पदम बहादुर बोहरा (56) पुत्र धन बहादुर बोहरा निवासी कंचनपुर (नेपाल) के रूप में हुई है। जो भैंसियाछाना के त्रिनैली गांव में अपने साथियों के साथ मजदूरी करता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा है। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।

