अल्मोड़ा थाना सल्ट पुलिस द्वारा दिनांक- 28/04/2023 को चेकिंग के दौरान स्याहीलैण मैठानी तिराहा सल्ट पर एक व्यक्ति रमेश चंद्र के कब्जे से 03 बोतल अंग्रेजी व 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह शराब को अपने गांव में ऊंचे दामों में बेचकर अधिक पैसा कमाने के लिए लेकर जा रहा रहा था। रमेश चंद्र, उम्र 42 वर्ष पुत्र गोविन्द बल्लभ निवासी ग्राम डढरिया, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 03 बोतल अंग्रेजी व 96 पव्वे देशी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत– ₹9000/-
रुपए बताई जा रही है पुलिस टीम में ,हे0कानि0 सुरेश चंद्र, थाना सल्ट,हे0कानि0 संजू कुमार, थाना सल्ट,कानि0 मो0 मंसूर, थाना सल्ट शामिल रहे।

