अल्मोड़ा यहां से बुरी खबर सामने आ रही है यहां हुक्का क्लब के पास रहने वाले कमल वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रहे थे। उनका वाहन खाई में गिरने से उनकी मौत हो गईं। कमल फार्मासिस्ट थे। हादसा गरमपानी के पास हुआ।चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने बताया है कि पुलिस को सोमवार सुबह 7 बजे गरमपानी के पास एक कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक के शव को बरामद किया। कार (UK04M/1313) में एक ही व्यक्ति सवार था। मृतक की पहचान कमल कुमार वर्मा(46) पुत्र वीएल वर्मा निवासी हुक्का क्लब अल्मोड़ा के रूप में की गई है। बताया जाता है वह बीती रात हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रहे थे। उनके निधन पर अल्मोड़ा में शोक की लहर है। मृतक गणाई गंगोली में फार्मासिस्ट थे। मृतक की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

