अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रानीखेत तहसील के ग्राम क्वैराला, मजखाली निवासी 48 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र गोविंद सिंह मिलट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कार्यरत थे। वह परिवार के साथ मिलट्री हॉस्पिटल परिसर के सरकारी आवास में रहते थे। वह गत 30 अप्रैल को सुबह की सैर के लिए निकले। तब से लापता थे। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के साथ परिजन और रिश्तेदार भी अपने स्तर से दीवान सिंह की ढूंढखोज में लगे थे। वहीं आज शनिवार को तलाश के दौरान परिजनों को रानी झील के पास गधेरे में दीवान सिंह शव बरामद हो गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।.

