अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा कल दिनांक- 28 मई, 2023 (रविवार) को अल्मोड़ा नगर में आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है।
1- कल दिनांक- 28.05.2023 (रविवार)* को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु *वन वे यातायात व्यवस्था अन्य दिनों की भांति पूर्ववत लागू रहेगी।
समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल दिनांक- 28.05.2023 रविवार को *नगर अल्मोड़ा में लागू वन वे यातायात व्यवस्था* का पालन करने का कष्ट करेंगे।
ध्यान रहे 1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़, ताकुला, बागेश्वर जाने वाले भारी वाहन करबला तिराहे से धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
2- हल्द्वानी से कोसी, रानीखेत, सोमेश्वर जाने वाले भारी वाहन बेस तिराहे से लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

