हल्द्वानी। 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नव गठित पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा संगोष्ठी एवं स्मारिका का विमोचन किया जा रहा है। आयोजन रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया जाएगा। संगोष्ठी एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट होंगे। कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने बताया कि पर्वतीय पत्रकार महासंघ हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जहां संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है वही यूनियन द्वारा प्रकाशित स्मारिका “आज का उत्तराखंड” का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय “डिजिटल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता” रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पत्रकार भागीदारी करेंगे।

