देहरादून – प्राप्त जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान पर्वतीय इलाकों में मौसम के अनुरूप विपरीत परिस्थितियों में लम्बी ड्यूटी के दौरान उम्रदराज पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अब 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की चारधाम में ड्यूटी नही लगेगी इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।जानकारी के अनुसार चार धाम जैसे पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और मौसम की विषम परिस्थितियों के दौरान उम्रदराज पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर वहाँ से लगातार शिकायतें मिलती आ रही हैं.यही कारण है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य के सभी जनपद प्रभारियों को चारधाम सहित हाई एल्टीट्यूड पर्वतीय इलाकों में 55 वर्ष से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ना लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हमारे जवान तत्परता से समर्पित: DGP वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष चारधाम यात्रा शुरू होने की 1 माह के भीतर ही रिकॉर्ड तोड़ पंद्रह लाख से अधिक भक चार धाम यात्रा कर चुके हैं।

