अल्मोड़ा राम चंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
आज दिनांक 17.06.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनरा, लमगड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र/छात्राओं को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त सभी को यातायात नियमों व साईबर अपराध के सम्बन्ध जानकारी देते हुए कानूनी प्रावधानों व साईबर अपराध से बचाव के उपाय बताते हुए हेल्प लाईन नम्बर 1930 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।






