अल्मोड़ा दिनांक 21/6/2023 यहां मकेड़ी स्थित पंचकेदार मंदिर में यजमान प्रयाग दत्त जोशी ने सपरिवार यहां पंचकेदार मंदिर में मां कुष्मांडा और शिव परिवार की विधिवत स्थापना करवाई मूर्तियां उनके घर से गोलियों में सजाकर मां और शिव शंकर जी के जय-जय कार के साथ मंदिर तक लाई गई।सर्व प्रथम महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति से मां के जयकारों के बीच एक बृहद कलश यात्रा निकाली गई इस अवसर पर क्षेत्र के मकेड़ी,गोलना कराड़िया, सहित आपपास के सैकड़ों लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा प्रातः 9.30 से निकल कर प्रातः 10.15 में पंचकेदार मंदिर पंहुची जहां पर क्षेत्र के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित आचार्य डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने पंचाग कर्मकांड के साथ विधिवत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाईं तत्पश्चात हवन पाठ किया गया।इस समारोह में सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण कर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया।

