महिलाओं पर लगातार अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे ऐसी ही एक घटना में पुलिस को जंगल से एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। किशोरी के शरीर पर जगह-जगह पर चोट के निशान मिले और कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार के यह घटना यूपी के हरदओई से सामने आरही है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया रेप फिर हत्या की घटना प्रतीत हो रही है। घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र की है।पुलिस ने लडक़ी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, जंगल से किशोरी की लाश बरामद की गई है। आरोपियों ने लडक़ी के गर्दन पर भी हमला किया है। शरीर पर क्षत-विक्षत कपड़ों को देखकर रेप जैसी घटना भी प्रतीत हो रही है। ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने मुंह में कपड़ा ठुसकर उसकी आवाज दबाने की कोशिश की।राजेश द्विवेदी ने बताया कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की एक टीम उनकी पहचान में जुटी हुई है। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पीडि़ता कक्षा आठवीं की छात्रा थी वहीं, घटना से ग्रामीणों दहशत में हैं और उनमें काफी रोष है पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से छानबीन कर रहे हैं।






