हल्द्वानी: प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से एक खबर सामने आरही है कार सवार नशे में धुत कुछ युवतियों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया और इतना ही नहीं उन्होंने सड़क किनारे खड़े ई रिक्शे का शीशा भी तोड़ दिया आजकल प्रायः इस तरह की खबरें आम हो रही हैं युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से हो रहा है इस तरह की खबरें पहले भी कई बार आ चुकी है कि युवतियां भी नशे में मिली है। इसी तरह की ताजा खबर खबर हल्द्वानी से आ रही है यहां नशे में धुत युवकों ने जोरदार हंगामा काटा जिसकी खबर पीड़ित ने पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई । बनभूलपुरा में कुछ युवतियों ने शराब पीकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा भी तोड़ दिया।इस हंगामे का वीडियो भी सोसियल मीडिया में वायरल हो गया। घटना में एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे। उन्होंने कार से उतरकर खूब गालीगलौजकरना शुरू कर दिया। और धमकी देकर चली गईं। इतना ही नहीं कुछ देर बाद युवतियों के साथ दो अन्य महिलाएं भी आईं और हंगामा किया। इस घटना पर बोलते हुए थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवतियां नशे में थीं। घटना को संज्ञान में लेकर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।






