प्रदेश के देहरादून से एक दुखद समाचार सामने आ रहा है यहां पति पत्नी के झगड़े में मासूम की जान चली गई हुआ यूं कि दून अस्पताल के पीकू वार्ड में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।इस झगड़े का शिकार हुआ डेढ़ साल का मासूम और जान चली गई।घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हास्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ से घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार डेढ़ साल के बच्चे को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। चूंकि गंभीर थी इसी कारण बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था । इसी दौरान पति- पत्नी में किसी बात को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया और झड़प में बच्चे की ट्यूब हट गई। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश जोशी, डॉक्टर उनवाल काजी ने और स्टाफ ने बच्चे को करीब 1 घंटे तक बचाने की कोशिश की लेकिन बच्चा नहीं बच पाया। मामले में पुलिस को अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।






