अल्मोड़ा यहां से एक खबर सामने आ रही है, यहां ताकुला के डोडियाल गांव निवासी जगदीश नगरकोटी ने पुलिस में तहरीर दी है।और बताया कि शनिवार देर रात चार व्यक्तियों ने फोन कर उसे घर से सड़क पर बुलाया। फिर जब तक वो कुछ समझ सकते कि चारों ने उसके सामने आते ही चारों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह वह उनके चंगुल से जान बचाकर भागे और पीएचसी ताकुला पहुंचकर प्राथमिक इलाज करवाया। घटना की तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि रविवार को चारों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।


 
			 
                                



