देहरादून प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के ग्राम राठ का रहने वाला कृष्ण पाल देहरादून के छिद्दरवाला में एक डेयरी में काम करता था। बुधवार सुबह अपने गांव से आए हुए पांच मित्रों के साथ चकराता घूमने निकले ,रात के करीब 10 बजे वापस लौटते समय कार चकराता से पांच सौ मीटर आगे कालसी मार्ग पर गहरी खाई में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन घायल हो गए। इस बीच, प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई,एसडीआरएफ, पुलिस, तहसील प्रशासन और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। गाड़ी के खाई में काफी नीचे गिरने से रेस्क्यू में परेशानी आई। अन्य घायलों में सुनील पुत्र चंदपाल सिंह निवासी बागपत और सौरभ ठाकुर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी बरली शामिल हैं ।






