सूत्रों के अनुसार सुहागरात मनाने का सपने देख रहे दुल्हे को तब सदमा लगा जब नवविवाहिता उसके लाखों रूपए के जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हो गई दूल्हा सुहागरात मनाने का इंतजार करते रह गया और शातिर नवविवाहिता रफू चक्कर हो गई दूल्हे को बड़ा सदमा लगा है। सुहागरात के दिन दुल्हन कैश और जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई। इधर जब दुल्हन के भागने की खबर दूल्हें के परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। अब पीड़ित परिवार थाने पहुंचकर खुद के साथ न्याय की मांग कर रहा है।विदित हो कि यह मामला जालौन उत्तर प्रदेश का है।






