अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि 8/4/2024 को लगने वाले ग्रहण को लेकर बिल्कुल भी डरने की कोई बात नहीं है,यह ग्रहण रात्रि में लग रहा है, जिस कारण यह भारत में दृश्य नहीं है,और न ही इसका कोई सूतक लगेगा,न ही इसका कोई धार्मिक महत्त्व है।यह ग्रहण अमेरिका आदि देशों में दृश्य है। अतः गर्भवती महिलाओं को चिंता करने की कोई बात नहीं है।साथ ही सनातन धर्म प्रेमी लोग किसी संशय में रहें।

