हल्द्वानी। यहां स्थित सुप्रसिद्ध विद्यालय क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, जिसका शुभारंभ प्रबंधक आर० पी० सिंह, एवं प्रबंधिका श्रीमती लिल्ली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डा० बी०बी० पांडे जी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर होलकर सर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश आर्या (पेयजल मंत्री) किशोर (वी० जे० पी० उत्तर मंडल अध्यक्ष) हरीश पांडे (वी० जे० पी० वरिष्ठ नेता) मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। रचित ने कृष्णा, विशाल ने गीता ज्ञान और टीना ने राम पर काव्य वाचन कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के चार सदनों के मध्य नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रथम पाटलिपुत्र और नालंदा द्वितीय स्थान में मगध और कलिंगा सदन विजयी रहे।
स्कूल प्रबंधक आर पी सिंह ने विद्यालय के संस्थापक होलकर को याद करते हुए विद्यालय के प्रारंभिक दिनों से लेकर वर्तमान की सभी यादों को ताजा कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों गुरुजनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों गुरुजनों और अतिथियों को प्रसाद रूपी भोज करवाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीमती कुसुम रौतेला ने किया।

