हल्द्वानी यहां से एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है हुआ यूं कि राजपुरा गेट के समीप गौला नदी से बारह साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया गया जब इस कार्य में असफल रहा तो दरिंदे ने उस पर हमला कर दिया और पत्थर से मासूम का जबड़ा तोड़ दिया।इतना ही नहीं सिर पर भी अनेक हमले किए अंत में मरा समझकर भाग गया। इसी समय बकरी चरा रहे दंपती ने झाड़ियों में बालिका को लहूलुहान हालत में देखा तो कुछ लोगों की सहायता से पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरंत नाबालिग को एसटीएच में भर्ती कराया।कोतवाली के अंतर्गत रहने वाला एक व्यक्ति इन दिनों अपने घर के निर्माण में लगा है। बताया जा रहा है कि वह निर्माण कार्य के लिए मंगलवार सुबह गौला नदी से रेता निकालने गया हुआ था जब बच्ची को लौटने में अधिक विलम्ब हुआ तो
पिता घर आया। और पत्नी ने बिटिया के बारे में पूछा तो आनन-फानन पिता अपने साले को लेकर उसकी तलाश में निकल पड़ा। गौला नदी किनारे जंगल के पास बकरी चरा रही माया और उसके पति सुरेश कश्यप ने बताया कि एक लड़की लहूलुहान हालत में झाड़ियों में पड़ी थी जिसे पुलिस सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गई है।इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

