अल्मोड़ा दिनांक 23/5/2024 को परिवर्तन योगेश राष्ट्रीय संस्कृति व समाज हित समर्पित संस्थान, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर 1538 ,हेड आफिस 17/30 ग्राउंड फ्लोर आशीर्वाद काम्प्लेक्स तिलक नगर न्यू दिल्ली द्वारा डाक्टर मदन मोहन पाठक को परिवर्तन योगेश संस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, संस्थान ने डाक्टर पाठक के के काबिलियत को देखते हुए उनके द्वारा पत्रकारिता समाज हित में किए कार्य एवं ज्योतिष शास्त्र में की गई सटीक भविष्यवाणी को देखते हुए तथा डाक्टर पाठक को विभिन्न क्षेत्रों में मिले सम्मान सहित अनेक पहलुओं पर विचार कर सम्मान स्वरूप यह पद दिया गया है, डाक्टर पाठक ने परिवर्तन योगेश संस्थान का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ा जाएगा। और विभिन्न इकाइयों का गठन किया जाएगा।






