अल्मोड़ा आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक- 14.08.2023 को तिरंगा बाईक रैली* का आयोजन किया गया। *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तिरंगा बाईक रैली को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना* किया गया। तिरंगा बाईक रैली नगर के मॉल रोड शिखर तिराहे से होकर लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड बेस तिराहा करबला होते हुए *रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई*। बाईक रैली के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा जोश व देश प्रेम के जज्बे के साथ *भारत माता के जयकारे के नारे लगाकर शहर को गुंजायमान किया*, तिरंगा बाईक रैली के दौरान जनमानस को *अपने घरों/प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने* व देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।
*तिरंगा बाइक रैली में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद*, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा जितेंद्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
*तिरंगा बाइक रैली* का उद्देश्य आमजन में देश भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर उनको राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरुक करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाना है।
*इस अवसर पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों* द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में तिरंगा *बाईक रैली/पैदल मार्च* का आयोजन करते हुए जनमानस को जागरुक किया गया।

