अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस तक जनता की पहुंच को आसान बनाने के लिए 02 अस्थाई चौकियों का सृजन किया गया है।
क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ कानून/ सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग/यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने हेतु जनपद अल्मोड़ा में 02 अस्थाई चौकियां, कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र के कसारदेवी व चितई में खोली गयी। जिस क्रम में अस्थाई चौकी कसार देवी में प्रभारी उ0नि0 देवेन्द्र सिंह नेगी व कर्म0गण हे0कानि0 संदीप कुमार पाण्डे, कानि0 विमल टम्टा, रि0कानि0 सोनू कुमार, रि0कानि0 श्री कमल किशोर व अस्थाई चौकी चितई में अपर उ0नि0 जयपाल सिंह व कर्म0गण हे0कानि0 आसिफ हुसैन, रि0कानि0 लक्ष्मण नाथ, रि0कानि0 सौरभ कुमार को नियुक्त कर तैनात किये गये हैं।

