अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर बारिश और सड़क बाधित होने के कारण अस्पताल ले जाने के लिए नही मिल रहा था साधन कल दिनांक 06/07/2024 की रात्रि में थाना दन्या को सूचना मिली कि थाने के पास में निवासरत एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में है, जिसको ससमय चिकित्सालय ले जाना अति आवश्यक है, अत्यधिक बारिश व सड़क बाधित होने के कारण चिकित्सालय ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही हो पा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी ने महिला आरक्षी व पुलिस बल को साथ लेकर सरकारी वाहन से परिजनों व गर्भवती महिला को चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे गर्भवती को ससमय उपचार मिला।
संकट के समय पुलिस से सहयोग पाकर परिजन काफी खुश हुए और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।






