अल्मोड़ा आज एन .आर .एल.एम योजना अन्तर्गत लखपति दीदी कार्य योजना से संबंधित बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन अल्मोड़ा में आहूत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधितों को निर्देशित किया गया कि सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओं से चयनित संभावित लखपति दीदी को लाभांवित किया जाये, और उन्हें लखपति बनने हेतु जो भी गैप है उसे दूर करें। जिससे समूह की महिलाएं लखपति दीदी बन सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि लखपति दीदी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इस योजना पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत, अपर परियोजना निदेशक तारा ह्यांकी, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, जिला परियोजना प्रबंधक रीप राजेश मठपाल , प्रबंधक रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर योगेश भट्ट एवं संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।

