खैरना हल्द्वानी मार्ग पर कांग्रेस पार्टी के बेनर इस तरह रोड के किनारे ढेर सारे मात्रा में फेंक कर कार्य कर्ता या फिर कोन हो सकता है हद तो तब हो गई जबकि बारामंडल विधानसभा अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के नाम से भी व्यक्तिगत वेनर है क्या कांग्रेस पार्टी के अंदर इस तरह के तत्व है हैं या फिर कुछ और ये तो भगवान ही जाने पर नेशनल हाईवे पर कांग्रेस पार्टी के वेनर जिसमें पूर्व संसदीय सचिव मनोज तिवारी का नाम भी है जो वर्तमान में विधायक बारामंडल अल्मोड़ा भी है एक सोचनीय विषय है

