अल्मोड़ा जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं महत्वपूर्ण जानकारियां ले रहे हैं, ताकि मतगणना शांति पूर्वक की जा सके। और पुलिस ने मतगणना हेतु किए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं देवेंद्र पींचा एसएसपी द्वारा मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नगर निकाय चुनावों की मतगणना हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कार्मिकों, राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को भली-भांति चेकिंग फ्रिस्किंग कर एंट्री पास चेक करके प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।






